देश

झुंझुनूं : अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर : सुरेश सैनी की रिपोर्ट!

Suresh Saini
===============
अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर
झुंझुनूं,(7851907721) 28 अक्टूबर। अल्पसंख्यक समुदाय यानी मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी और जैन समुदाय के विद्यार्थियों के लिए राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद अनीस ने बताया कि वर्ष 2022-23 में संचालित प्री-मैट्रिक, बेगम हजरत महल नेशनल स्कॉलरशिप, पोस्ट मैट्रिक व मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना में छात्र-छात्राओं के परिवार की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय क्रमशः 1 लाख, 2 लाख, 2 लाख और ढाई लाख रुपए हो और गत परीक्षा में 50 फ़ीसदी अंक हो, तो ऐसे छात्र-छात्रा छात्रवृत्ति के लिए पात्र होंगे। मो. अनीस ने बताया कि जिले के समस्त शिक्षण संस्थान अल्पसंख्यक समुदाय के पात्र विद्यार्थियों के शत-प्रतिशत आवेदन करवाना सुनिश्चित करें। विद्यार्थियों को आवेदन की हार्ड कॉपी के साथ आवश्यक दस्तावेज यथा आवेदन का प्रिंट, मूल निवास प्रमाण पत्र, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, गत वर्ष की अंक तालिका, फीस की रसीद, छात्र-छात्रा के बैंक पासबुक की प्रति, संस्था का अध्ययन प्रमाण पत्र आदि संस्थान में जमा कराने होंगे। शिक्षण संस्थानों को विद्यार्थियों से प्राप्त आवेदनों के दस्तावेजों से मिलान कर ऑनलाइन अग्रेषित करना है। जिन शैक्षणिक संस्थानों ने एनएसपी पोर्टल पर केवाईसी अपडेट, आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया है, उन्हें भी यह आवश्यक रूप से करवाया जाना है। पंजीकरण के अभाव में कोई भी पात्र विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रहता है, तो समस्त जिम्मेदारी संबंधित संस्था प्रधान की होगी।