देश

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने ”दही” नाम के ज़रिए हिंदी थोपे जाने का विरोध किया

चेन्नई, 29 मार्च (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने दही के पैकेटों पर ‘दही’ लिखकर हिंदी को कथित तौर पर थोपे जाने की निंदा करते हुए बुधवार को कहा कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को देश के दक्षिणी हिस्सों से ”निर्वासित” किया जाएगा।.

स्टालिन ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) को लेकर प्रकाशित एक खबर साझा की जिसमें जिसमें कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) को पैकेट पर दही को प्रमुखता से “दही” मुद्रित करने का निर्देश दिया गया है।.