देश

तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने ख़ुद को बताया तमिझगम का राज्यपाल, किया नया विवाद खड़ा!

तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने पोंगल पर्व के लिए तैयार निमंत्रण पत्र में तमिलनाडु के नाम में फेरबदल करके एक नया विवाद खड़ा कर दिया है.

द टेलीग्राफ़ में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक़, एन रवि ने हाल ही में तमिलनाडु का नाम बदलकर तमिझगम करने की वकालत की थी. उनका तर्क था कि नाडु शब्द का अर्थ राष्ट्र’ से है जो अलगाववाद की ओर इशारा करता है.

इसके बाद डीएमके और उसके सहयोगियों ने राज्यपाल के इस रुख़ की आलोचना की थी.

लेकिन बीते मंगलवार राज्यपाल आर एन रवि अपने तर्क को अमल में लेकर आए और निमंत्रण पत्र पर ख़ुद के लिए ‘तमिझागा के राज्यपाल’ शब्द युग्म का प्रयोग किया.

सामान्य रूप से तमिलनाडु के राज्यपाल के लिए आधिकारिक निमंत्रण पत्रों में ‘तमिझ नाडु आलुनार’ शब्द का इस्तेमाल किया जाता है.

इसके साथ ही आर एन रवि की ओर से तैयार किए गए निमंत्रण पत्र में राज्य सरकार के प्रतीक की जगह भारत सरकार के प्रतीक का इस्तेमाल किया गया है.

हालांकि, इससे पहले अप्रैल में तैयार किए गए निमंत्रण पत्रों में उन्हें तमिलनाडु का राज्यपाल बताया गया था.