देश

तालिबान को आतंकवादी कहने वाले, भारत ने अफ़ग़ानिस्तान में अपना दूतावास खोल दिया

 

अफ़ग़ानिस्तान में भारत का दूतावास एक बार फिर खुल गया है।

यंग जर्नलिस्ट क्लब की रिपोर्ट के अनुसार भारत के विदेशमंत्रालय ने अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में दूतावास खोले जाने का एलान करते हुए कहा कि अभी तक तालेबान की सरकार को स्वीकार नहीं किया गया है।

भारत के विदेशमंत्रालय के बयान में आया है कि काबुल में गुरुवार को एक टेक्निकल टीम की तैनाती हुई है।

ज्ञात रहे कि अगस्त 2021 में अफ़ग़ानिस्तान का नियंत्रण तालेबान के हाथ में चले जाने के बाद भारत ने काबुल, हेरात, क़ंधार, मज़ार शरीफ़ और जलालाबाद से अपने कूटनयिकों को वापस बुला लिया था।