दुनिया

तालेबान ने फ़िलिस्तीन के मुद्दे को इस्लामी राष्ट्रों का सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा बताया : रिपोर्ट

तालेबान ने फ़िलिस्तीन के मुद्दे को इस्लामी राष्ट्रों का सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा बताया है।

समाचार एजेंसी तसनीम की रिपोर्ट के मुताबिक़, तालेबान के प्रवक्ता ज़बिहुल्लाह मुजाहिद ने तुर्किए में फ़िलिस्तीन के प्रतिरोध आंदोलन हमास के नेता इस्माईल हनिया से मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात के मौक़े पर ज़बिहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि फ़िलिस्तीन का मुद्दा इस्लामी राष्ट्रों का सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है और हम इस्राईल के मुक़ाबले में फ़िलिस्तीनी आकांक्षाओं का समर्थन करते हैं। इस मुलाक़ात में दोनों नेताओं ने अफ़ग़ानिस्तान और फ़िलिस्तीन की ताज़ा स्थिति के बारे में भी चर्चा की। बता दें कि इससे पहले भी कई बार तालेबान ने अवैध, आतंकी और दमनकारी ज़ायोनी शासन की ख़िलाफ़ अपने ठोस स्टैंड को बयान किया है।


उल्लेखनीय है कि फ़िलिस्तीन के विभिन्न इलाक़ों विशेषकर नाबलस और रामुल्लाह में आतंकी ज़ायोनी शासन के पाश्विक हमले लगातार जारी हैं। पिछले 48 घंटों के दौरान वेस्ट बैंक के नाबलस शहर में आतंकी इस्राईली सैनिकों ने अपनी बर्बरतापूर्ण कार्यवाहियों को जारी रखते हुए कम से कम 6 फ़िलिस्तीनियों को शहीद कर दिया है। शहीद होने वाले फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में पूरे फ़िलिस्तीन में आम हड़ताल जारी है। वहीं भारी संख्या में लोग सड़कों पर उतर कर आतंकी ज़ायोनी शासन के ख़िलाफ़ नारे लगा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने एक बार फिर विश्व समुदाय से फ़िलिस्तीनी जनता के समर्थन की अपील की है।