दुनिया

तेज़ी से गिरती जन्मदर पर जापान के प्रधानमंत्री ने गहरी चिंता जताई, आपात क़दम उठाए जाएंगे!

जापान में तेज़ी से गिरती जन्मदर पर इस देश के प्रधानमंत्री ने गहरी चिंता जताई है।

जापान की सरकार का कहना है कि गिरती जन्मदर को बढ़ाने के लिए देश में आपात क़दम उठाए जाएंगे। जापान विश्व के उन देशों में शामिल हो चुका है जिनकी जनसंख्या की रफ़्तार कम होती जा रही है।

इसी मुद्दे के दृष्टिगत जापान की सरकार ने अपने देश के नागरिकों को अधिक बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करना शुरू कर दिया है। वहां पर अधिक बच्चे पैदा करने के लिए सरकार की ओर से लोगों को नकद बोनस और कई अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं।

इसी बीच जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा है कि अधिक बच्चे पैदा करने के लिए हम परिवारों को कई प्रकार की सुविधाएं देना चाहते हैं। जापान की सरकरा ने इस बारे में शुक्रवार को एक मसौदा तैयार किया है जिसके अन्तर्गत अधिक बच्चे पैदा करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने की कई योजनाओं को तत्काल लागू किया जाएगा।

उधर जापान में गिरती जन्मदर को बढ़ाने के कार्यक्रम के प्रमुख ओगोरा मासान्वियो का कहना है कि हमें इस बारे में फौरन ही कई तरह के क़दम उठाने होंगे क्योंकि इसमें अगर विलंब होता है तो यह देश के भविष्य के लिए ख़तरनाक होगा।