देश

दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपने पदों से इस्तीफ़ा दिया!

दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपने पदों से इस्तीफ़ा दे दिया है.

समाचार एजेंसी एएनआई ने मुताबिक मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इन्हें स्वीकार कर लिया है.

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की ज़मानत याचिका पर सुनवाई से इनकार करते हुए कहा है कि वो हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाएं.

सीबीआई की पांच दिन की रिमांड में जाने के एक दिन बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था.

ईडी ने जून 2022 को केजरीवाल सरकार के ताकतवर मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया था.

सत्येंद्र जैन के पास दिल्ली के गृह और स्वास्थ्य विभाग के अलावा ऊर्जा, पीडब्ल्यूडी, उद्योग, शहरी विकास, बाढ़-सिंचाई और जल संसाधन जैसे विभागों की जिम्मेदारी थी.

दिल्ली की शकूर बस्ती से विधायक जैन आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सबसे नज़दीकी सहयोगियों में शुमार रहे हैं.

जैन 2011 में अन्ना हजारे के नेतृत्व में शुरू हुए एंटी करप्शन मूवमेंट में शामिल थे. इसके ठीक एक साल बाद जब आम आदमी पार्टी का गठन हुआ तो वो केजरीवाल के साथ इसमें शामिल हो गए.