खेल

दुबई में आयोजित की गई स्की चैम्पियनशिप में भारत की आंचल ठाकुर को मिला सिल्वर मेडल

हिमाचल प्रदेश के मनाली की आंचल ठाकुर दुबई में आयोजित एफआईएस इंटरनेशनल अल्पाइन कंपीटीशन में सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहीं.

ये प्रतिस्पर्धा दुबई में आयोजित की गई.

इसमें पहला स्थान कज़ाखस्तान की तरोइतस्काया अलेक्जेंड्रा को मिला जबकि तीसरे स्थान पर भारत की ही संध्या पहुंचने में कामयाब रहीं.

स्कीइंग बर्फ़ पर फिसलने वाला खेल है.

आंचल ठाकुर ने बीते वर्ष इसी प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया था. इससे पहले आंचल ने 2018 में टर्की में आयोजित हुई इंटरनेशनल स्की चैम्पियनशिप में भी पदक अपने नाम किया था.

ये उनका पहला सिल्वर मेडल है.

उनके पिता रोशन ठाकुर ने कहा कि उनकी बेटी का सिल्वर मेडल जीतना पूरे हिमाचल और देश के लिए गर्व का विषय है.