देश

दुर्गा अष्टमी का यक्ष हुआ सम्पन : कुशलगढ़ ज़िला बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

धर्मेन्द्र सोनी
============
* कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

दुर्गा अष्टमी का यक्ष हुआ सम्पन* राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के छोटा डूंगरा-सज्जनगढ़ उपखंड के डूंगरा छोटा गांव में त्रिपुरा सुंदरी मंदिर परीसर डूंगरा छोटा में दुर्गाष्टमी के उपलक्ष में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यज्ञ का आयोजन किया गया, मंदिर को संपूर्ण रूप से सजाया गया मां त्रिपुरा, भगवान विश्वकर्मा का श्रृंगार किया गया , नवरात्रि में एकम के दिन से पंचाल समाज के जजमानो के द्वारा रोज प्रातः पूजा और अर्चना की जा रही थी, आज अष्टमी के दिन मुख्य जजमान के रूप में नरेंद्र पंचाल परिवार द्वारा अष्टमी महायज्ञ पर हवन किया गया, शाम को पूणावती करके प्रसादी का वितरण किया गया, उक्त जानकारी देवचंद पंचाल अध्यक्ष पंचाल समाज डूंगरा के द्वारा दी गई, कार्यक्रम में उपस्थित पंचाल समाज के त्रिपुरा सुंदरी ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष श्री कांतिलाल जी पंचाल, महेश, भरत, बाबूलाल, देवीलाल अध्यक्ष मयोड चोखरा, जयशंकर, प्रदीप, दिनेश, दीपक, जयदीप, रोशन, जय, प्रवीण, दशरथ, अशोक, लोकेंद्र, नानालाल, रितेश, हर्षित, पवन, बापूलाल खज्ज़ा, प्रताप मेरावत, हिम्मत, करण खज्जा, कैलाश अग्रवाल, नरवर, प्रताप टेलर, विपुल, वीरेंद्र, आशीष, समस्त समाज डूंगरा छोटा एवं मातृशक्ति, एवं गांव के वरिष्ठ नागरिक गण भी उपस्थित रहे संपूर्ण कार्यक्रम श्री विश्वकर्मा नवयुवक मंडल के नेतृत्व में किया गया, संजय पंचाल द्वारा गांव के पधारे हुए वरिष्ठ नागरिकों का एवं समस्त समाज जनों का स्वागत और धन्यवाद अर्पित, किया, अंत में आरती और महा प्रसादी का वितरण किया गया संपूर्ण हवन विधि पंडित श्री विपिन जी भट एवं लवीस जोशी के सानिध्य में संपन्न हुआ।