देश

देश के मुख्य न्यायाधीश एनवी रम्नना के ”कंगारू कोर्ट” चलाए जाने वाले बयान पर क़ानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा!!!

देश के मुख्य न्यायाधीश एनवी रम्नना के मीडिया में ”कंगारू कोर्ट” चलाए जाने वाले बयान पर क़ानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि भारत में दुनिया की सबसे ज़्यादा स्वतंत्र न्यायपालिका है.

अंग्रेज़ी अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक रिजिजू ने शनिवार को कहा, ”भारतीय न्यायाधीश और न्यायापालिका पूरी तरह सुरक्षित हैं. मैं कह सकता हूं कि दुनिया में कहीं भी भारत की तरह स्वतंत्र न्यायाधीश और न्यायालय नहीं हैं.”

उन्होंने मुख्य न्यायाधीश के बयान को उनका अपना नज़रिया कहा है. उन्होंने कहा, ”इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में किए जाने वाले मीडिया ट्रायल को लेकर मुख्य न्यायाधीश का बयान भारत और दुनिया में मौजूदा स्थिति को देखते हुए उनका अपना नज़रिया है. अगर किसी को ऐसा लगता है तो हम सार्वजनिक क्षेत्र में उस पर चर्चा कर सकते हैं. उन्होंने जो कहा मैं उस पर बयान नहीं देना चाहता.”

मुख्य न्यायाधीश ने शनिवार को रांची में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि न्यायिक मामलों समेत सामाजिक मुद्दों पर टीवी डिबेट और सोशल मीडिया पर चलाए जाने वाले अधकचरे और एंजेडा वाले ‘कंगारू कोर्ट’ लोकतंत्र की सेहत के लिए नुकसानदेह हैं.