देश

धरियावद क्षेत्र के क़िसानों में खाद की क़िल्लत से भारी रोष, क़िसानो ने किया रोड़ जाम !!वीडियो!! : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

*धरियावद जिला प्रतापगढ़ रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान

धरियावद क्षेत्र में किसानों में खाद की किल्लत से किसानों मे रोष व्याप्त

सैकड़ों की संख्या में एकत्रित किसानो ने किया रोड़ जाम

*प्रशासन की समझाइश पर रोड़ पर लगे जाम को हटाया
धरियावद क्षेत्र में किसानों का गुस्सा फूट पड़ा खाद की कमी को लेकर किसानों ने किया रोड जाम जिसके चलते कई घंटे धरियावद से प्रतापगढ़ उदयपुर मार्ग जाम रहा ओर आवागमन बाधित रहा प्रशासनिक अधिकारी मौके पर ना पहुंचने से गुस्साए ग्रामीण अधिकारियों के ऑफिस उपखंड कार्यालय तहसील विभाग के सामने जा पहुंचे वहां रोड पर बैठ कर अपनी नाराजगी जताई इसी दौरान वहां पहुंचे प्रशासन द्वारा पहल की गई व उपखंड अधिकारी के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां नायब तहसीलदार अभय कुमार डांगी व चंद्रशेखर व्यास व वही कृषि विभाग के उपनिदेशक गोपाल नाथ योगी के निर्देश पर कृषि विभाग से सहायक कृषि अधिकारी मुकेश चंद्र मीणा देवीलाल मीणा व कृषि पर्यवेक्षक कावा लाल वरहात की समझाइश पर 13 दिसंबर तक खाद की 2 गाड़ियां लगभग 1200 बेग की उपलब्ध करा दी जाएगी और आमजन को यह भी कहा है कि करीबन 10 दिन में स्थिति सामान्य हो जाएगी किसानों का कहना है कि अगर हमारी समस्या का समाधान न हुआ तो जिला स्तर पर हमारा प्रदर्शन होगा
इस समझाइस में प्रशासन के साथ-साथ थावरचंद डामोर राजकुमार रोत नितिन बरोड़ ने पूर्ण रूप से सहयोग रहा व मौके पर पुलिस प्रशासन का जाप्ता मौजूद रहा ।