देश

धरियावद में थाने के बाहर पुलिस के अमानवीय दृष्टिकोण को लेकर सर्वसमाज का फूटा ग़ुस्सा : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

खबर राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान

धरियावद में थाने के बाहर पुलिस के अमानवीय दृष्टिकोण को लेकर सर्वसमाज का फूटा ग़ुस्सा

धरियावद में थाने के बाहर पुलिस के अमानवीय दृष्टिकोण को लेकर सर्वसमाज का ग़ुस्सा फुट पड़ा..
धरियावद नगर में थाने के बाहर पुलिस द्वारा भगवान शान्तिनाथ के गाजो -बाजो के साथ निकल रहे रथ को बिना किसी वजह के रोके जाने को लेकर सर्वसमाज लामबंध हुआ और उपखण्ड कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार एव प्रशासन के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की
उक्त मामले को लेकर धरियावद थाना सी.आई प्रदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से हटाने की माँग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया एव कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई.
गोरतलब हो की नगर में एक निजी नवीन भवन के वास्तु के दोरान भगवान शान्तिनाथ की गाजो-बाजों के साथ निकल रही रथ यात्रा को बिना किसी वजह के क़रीब 1घण्टे थाने के बाहर रोक लिया गया जब रथ को रोके जाने का कारण पूछा गया तो पुलिस कोई उचित जवाब नहीं दे पाई
जिसे लेकर नगर में रोष का माहोल व्याप्त है
इसी मामले को लेकर क्षेत्रीय विधायक नगराज मीणा ने भी सी.आई के अमानवीय दृष्टि कोण तथा अभद्रता व् सामाजिक सौहार्द को बिगड़ने वाले सीआई को तत्काल कार्यवाही करते हुए निलंबित करने की माँग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।