दुनिया

धर्म प्रचारक के कहने पर भूखे रहने से कई दर्ज़न लोगों की मौत!

कीनिया में पुलिस ने तटीय शहर मालिंदी में कब्र से 47 शव निकाले हैं.

पुलिस को शक है कि एक धर्म प्रचारक ने अपने अनुयायियों से कहा कि अगर वो भूखे रहते हैं तो वो ‘जीसस’ को देख सकते हैं. पुलिस के मुताबिक भूखे रहने से लोगों की मौत हो गई.

कब्र से बच्चों के भी शव निकाले गए हैं. पुलिस का कहना है कि अभी कब्र से शवों को निकाला जाना जारी है.

ये कब्र शाकाहोला जंगल में है.

पिछले सप्ताह गुड न्यूज इंटरनेशनल चर्च के 15 सदस्यों को यहां से निकाला गया था.

चर्च लीडर पॉल मकेंजी नथेंगे को इस मामले में हिरासत में लिया गया है और मामला अब अदालत में है.

सरकारी प्रसारक केबीसी ने उन्हें ‘कल्ट लीडर’ बताया है.

केबीसी ने बताया है कि अब तक 58 कब्रों की पहचान की गई है. ऐसा माना जा रहा है कि एक कब्र में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव हैं. तीन बच्चे और माता-पिता.

नथेंगे ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है. उनका कहना है कि वो चर्च 2019 में ही बंद कर चुके हैं.

उन पर ऐसे आरोप हैं कि उन्होंने अपने अनुयायियों से कहा कि ‘जीसस से मिलने के लिए वो भूखे रहें.”

कीनिया के गृह मंत्री कीथुरे किंडकी ने कहा है कि जंगल के 800 एकड़ एरिया को सील कर इसे क्राइम सीन घोषित कर दिया है.