देश

नेशनल हेराल्ड का पूरा मामला डराने-धमकाने का है, मोदी और शाह को लगता है कि हम चुप हो जाएंगे, जो करना हो कर लें : राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर उन्हें और अन्य विपक्षी आवाजों को चुप कराने की साजिश रच रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार दबाव की रणनीति का भरपूर इस्तेमाल कर रही है। राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय ने जून में मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पांच दिनों में लगभग 50 घंटे तक पूछताछ की थी।

नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर केंद्रीय एजेंसी ने उनकी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी पूछताछ की थी। राहुल गांधी ने कहा कि अगर आप नेशनल हेराल्ड की बात कर रहे हैं, तो पूरा मामला डराने-धमकाने का है। नरेंद्र मोदी और अमित शाह को लगता है कि थोड़े दबाव से हम चुप हो जाएंगे पर हम ऐसा नहीं होने देंगे। नरेंद्र मोदी और अमित शाह जो कुछ भी लोकतंत्र के खिलाफ करना है कर लें।

नेशनल हेराल्ड से जुड़े मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दिल्ली में यंग इंडियन के कार्यालय को सील किए जाने के बाद कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में शामिल होने से पहले राहुल गांधी पत्रकारों से बात कर रहे थे।

राहुल गांधी ने कहा कि देश और लोकतंत्र की रक्षा तथा सद्भाव बरकरार रखने के लिए वह लड़ाई लड़ते रहेंगे।

भाजपा के एक आरोप के संदर्भ में कांग्रेस नेता ने कहा कि भागने की बात कौन कर रहा है, भागने की बात वह कर रहे हैं, हम डरने वाले नहीं हैं। हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते हैं। कर लें जो करना है। कुछ फर्क नहीं पड़ता।

उन्होंने कहा कि मेरा काम है देश की रक्षा करना, लोकतंत्र की रक्षा करना, देश में सद्भाव को बरकरार रखना, वह मैं करता रहूंगा।

उल्लेखनीय है कि भारत के प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन के मामले में अपनी कार्रवाई के तहत बुधवार को दिल्ली में ‘नेशनल हेराल्ड’ कार्यालय में ‘यंग इंडियन’ कंपनी के परिसर को ‘अस्थायी रूप से सील’ कर दिया था।

Rahul Gandhi
@RahulGandhi
BJP’s ‘40% commission’ govt in Karnataka runs opposite to Guru Basavanna’s ideals of honesty and work is worship.

Congress is united in its efforts to uproot this corrupt and inefficient govt.

Our vision – a govt for all, which works for the poor, and brings peace & harmony.