देश

पठान ने गाढ़े झंडे : #अडानी लुढ़ककर 15 वें स्थान पर पहुंचे, अडानी अपने साथ LIC को डुबोयेगा?!!वीडियो!!

भारतीय उद्योगपति गौतम अदानी लगातार फोर्ब्स की रईसों की सूची में नीचे की ओर खिसकते जा रहे हैं.

कुछ वक़्त पहले तक वो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे.

मगर अब वो नीचे खिसककर 15वें पायदान पर पहुंच गए हैं.

बुधवार को अदानी की संपत्ति 76.8 अरब अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गई है. अदानी की संपत्ति में ये गिरावट शेयर बाज़ार में हो रहे फेरबदल के चलते हो रही है.

शेयर बाज़ार में ये हलचल हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से शुरू हुई है.

इस रिपोर्ट में अदानी समूह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. अदानी समूह ने इन आरोपों को ख़ारिज किया था.

अदानी एंटरप्राइजे़ज़ की शेयर क़ीमतों में बुधवार को भी भारी गिरावट

अदानी एंटरप्राइजे़ज़ के शेयर में गिरावट बुधवार को भी जारी रही. मंगवार को अदानी के फॉलो अप पब्लिक ऑफर को पूरी तरह ख़रीद लिया गया था और इसे कंपनी के लिए राहत के रूप में देखा गया था.

लेकिन इसके बावजूद भी बुधवार को अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर में भारी गिरावट आई. अदानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी के शेयर 2179.75 रुपये पर 26.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए.

जबकि मंगलवार के बाज़ार बंद होने के समय के मुकाबले बुधवार को एक समय ये शेयर 30 प्रतिशत तक गिर गया था. मंगलवार को अदानी समूह के फॉलो अप पब्लिक ऑफर के तहत उपलब्ध सभी शेयर बिक गए थे.

सोमवार को अबुधाबी स्थित इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी ने अडानी के एफपीओ में 40 करोड़ डॉलर निवेश करने की घोषणा की थी. अमेरिका स्थित शोध संस्थान हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से ही अदानी के शेयरों में गिरावट जारी है.

 

हिंडनबर्ग रिसर्च ने कई गंभीर आरोप अदानी समूह पर लगाए हैं जिन्हें अदानी ने खारिज कर दिया है.

————