दुनिया

परमाणु तबाही से बचने के लिए ब्रिटेन के पास सिर्फ़ 4 मिनट का वक़्त होगा : ब्रिटेन पर परमाणु हमला होने जा रहा है? : रिपोर्ट

लंदन : रूस यूक्रेन जंग शुरू होने के बाद दुनिया में परमाणु युद्ध का खतरा बढ़ गया है जिस संबंध में कई पक्षों की तरफ से चेतावनी आ चुकी है। अब सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे एक वीडियो में कहा जा रहा है कि परमाणु तबाही से बचने की तैयारी करने के लिए ब्रिटेन के पास सिर्फ 4 मिनट का वक्त होगा। अमेरिकी टिकटॉकर @Americansoldier ने शॉर्ट वीडियो ऐप पर यह दावा करते हुए ब्रिटेन को चेतावनी दी है। इस वीडियो के दावे में कितनी सच्चाई यह तो कहना मुश्किल है लेकिन पुतिन लगातार पश्चिम को परमाणु हमले की चेतावनी दे रहे हैं। बीबीसी के साथ इंटरव्यू में पुतिन के एक साथी ने दावा किया कि अगर ब्रिटेन रूस के खिलाफ ‘आक्रामक’ रवैये को जारी रखता है तो लंदन को मिसाइलों से निशाना बनाया जा सकता है।

डेलीस्टार की खबर के अनुसार भयानक वीडियो की शुरुआत ब्लैक एंड वाइट स्क्रीन के साथ होती है और ‘वॉरटाइम ब्रॉडकास्टिंग सर्विस’ लिखा नजर आता है। वॉयरओवर में सुनाई देता है, ‘ध्यान दें, ध्यान दें। ब्रिटेन पर परमाणु हथियारों से हमला होने जा रहा है। आपके पास आश्रय खोजने के लिए चार मिनट हैं।’ वीडियो में आगे सुनाई देता है, ‘कम्युनिकेशन बुरी तरह बाधित हो गया है। हताहतों की संख्या और क्षति की सीमा फिलहाल अज्ञात है।’

Oleksiy Sorokin
@mrsorokaa
We’re at a point where Russia invades a country, occupies several cities, declares them to be part of Russia and threatens the world with nuclear war if it disagrees.

If this is allowed to stand, our world order in done.

Laura Kuenssberg Translator
@BBCFLauraKT
BREAKING: Vladimir Putin has privately reassured the Tory government that if he does start a nuclear war, he will be careful to avoid the UK because he has lots of assets here, including several Tory politicians x

Julia Davis
@JuliaDavisNews
Putin has announced the immediate “partial mobilization” of Russian citizens and threatened: “those who try to blackmail us with nuclear weapons should know that the prevailing winds can turn in their direction.”

ब्रिटेन पर हमला हुआ तो क्या होगा?
अगर ब्रिटेन पर हमला होता है तो देश की वॉरटाइम ब्रॉडकास्टिंग सर्विस शुरू हो जाएगी और हमले की स्थिति में इमरजेंसी मैसेज भेजे जाएंगे। हमले के वक्त की जाने वाली घोषणा बिल्कुल वैसी होगी जैसी टिकटॉक यूजर के वीडियो में देखी गई। अनुमान है कि यह घोषणा कुछ इस तरह होगी- ‘यह वॉरटाइम ब्रॉडकास्टिंग सर्विस है। देश पर परमाणु हथियारों से हमला किया गया है।’ डरावनी अटकलों के बावजूद कुछ साल पहले प्रोफेसर जॉन प्रेस्टन ने द सन को बताया था, ‘बीबीसी के एक पॉलिसी है जिसे ‘कनेक्टिंग इन ए क्राइसिस’ कहा जाता है। लेकिन जनता के रूप में इसमें क्या प्रोटोकॉल होंगे ये हम नहीं जानते।’

पुतिन ने फिर दी पश्चिम को चेतावनी
टिकटॉक यूजर की भविष्यवाणी व्लादिमीर पुतिन की चेतावनी के बाद आई है जिसमें उन्होंने ‘न्यूक्लियर ब्लैकमेल’ के कैंपेन के जवाब में पश्चिम के खिलाफ ‘किसी भी जरूरी साधन’ का इस्तेमाल करने की धमकी दी थी। पुतिन ने कहा कि अगर हमारे देश की अखंडता को खतरा होता है तो हम अपने लोगों की रक्षा के लिए सभी उपलब्ध साधनों का इस्तेमाल करेंगे और यह सिर्फ बयानबाजी नहीं है। उन्होंने कहा कि रूसी नागरिकों को लड़ने के लिए नियुक्त किया जाएगा।