देश

परमाणु युद्ध के ख़तरे की अटकलों के बीच रूस के रक्षामंत्री और भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बीच बातचीत हुई!

जहां राजनैतिक और प्रचारिक गलियारों में युक्रेन संकट की बुनियाद पर परमाणु युद्ध के ख़तरे की अटकलें लगाई जा रही हैं वहीं ख़बर है कि रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु और भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच बुधवार को फोन पर बातचीत हुई।

भारतीय मीडिया का कहना है कि टेलीफ़ोनी बातचीत में राजनाथ सिंह ने अपने रूसी समकक्ष सर्गेई शोइगु से कहा कि यूक्रेन युद्ध में किसी भी पक्ष द्वारा परमाणु हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि “परमाणु या रेडियोलॉजिकल हथियारों के उपयोग की संभावना मानवता के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है, बातचीत और कूटनीति के माध्यम से युद्ध को तुरंत रोका जाए।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के खबर के अनुसार रूस के रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इस मुद्दे पर नाटो के रक्षा मंत्रियों के साथ भी शोइगु ने रविवार को कई बार बातचीत की। रूस का आरोप है कि यूक्रेन एक रेडियोधर्मी “डर्टी बम” के उपयोग करने की तैयारी कर रहा है। युक्रेन इसका खंडन करता है।