देश

पहले मवेशियों में फैले लम्पी वायरस से मवेशियों की मौतें, अब बिन मौसम बारिश निकाल रही ग़रीबों का दम : कुशलगढ़ ज़िला बांसवाड़ा राजस्थान, धर्मेन्द्र सोनी की क़लम से

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी की क़लम से

पहले मवेशियों में फेले लम्पी वायरस से धरती पुत्रों के मवेशियों की मौतो का गम अब बिन मोसम बारीस निकाल रही गरीबों का दम
लगातार बारिस बनी बैरन आखीर किसे सुनाएं अपना दुखड़ा, जी हां गरीब की जोरु सबकी भाभी वाली कहावत तों सबने सुनी होगी, जब राज रुठे तो कोई दिक्कत नहीं पर जब राम ही रुठ जाएं तो किसे सुनाएं अपना दुखड़ा जी हां आजकल ग़रीब धरती पुत्रों के साथ ऐसी ही ना इंसाफी हो रहीं हे पहले मवेशियों में फेले लम्पी वायरस के कारण अनेक गो वंश काल के ग्रास बने तो धरती पुत्रों पर पहाड़ सा टुट पड़ा अभी गरीब के आंसू बराबर सुखे ही नहीं थे की अचानक बिन मोसम बारीस ने गरीब का जीना दुश्वार कर दिया है लगातार तीन दिनों से हो रहीं बारीस के चलते खेतों में खड़ी सोयाबीन,तथा अन्य फसलें सड़ने के कगार पर पहुंच गई है, लेकिन सरकार है की गरीबों की और ध्यान क्यों नहीं दे रहीं हैं राजनीतिक दल को सिर्फ सत्ता का सुख चाहीए ग़रीब जनता जाए भले भाड में, आखिर गरीबों के साथ ही ऐसा क्यों हो रहा है,! आखीरकार गरीब धरती पुत्र कब खुशहाल जीवन बिताएगा यह तों वक्त ही बताएगा!