देश

पांच दिवसीय इंटर महाविद्यालय प्रतियोगिता के आयोजन का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रो.के.एस.दांतला के सानिध्य में हुआ : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,
श्री योगेश्वर स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमलीपाड़ा सज्जनगढ़


आज पांच दिवसीय इंटर महाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रोफेसर के एस दांतला के सानिध्य में हुआ इस अवसर पर निदेशक महोदय ने प्रतिभागियों को खेल, खेल की भावना से खेलने के लिए निर्देश दिए प्रथम दिन खो खो प्रतियोगिता हुआ जिसमें छात्रा वर्ग में बी.एसी वर्ग प्रथम व बी.ए.बीएड वर्ग द्वितीय स्थान पर रहे छात्रा वर्ग में विद्या डोडियार , हर्षिनी राठौड़ व लक्ष्मी गरासिया बेस्ट खिलाड़ी रही


छात्र वर्ग में बी एसी बीएड प्रथम व बीए वर्ग द्वितीय स्थान पर रहे इस वर्ग में बेस्ट खिलाड़ी मोहित गरासिया, कुलदीप सुरेश गरासिया व विकास गरासिया रहें।


इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय एवं समस्त स्टॉप उपस्थित रहे श्री सुभाष गरासिया ने व संतोष घोती खो खो प्रतियोगिता के निर्णायक रहे छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया