खेल

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 10 हज़ार रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज़ बने, तोडा कोहली का रिकॉर्ड!

श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में पाकिस्तान की स्थिति खराब है। श्रीलंका ने पहली पारी में 222 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान ने आठ विकेट गंवा दिए हैं। पाक की ओर से कप्तान बाबर आजम मैदान पर जमे हुए हैं। इस मैच में 21 रन बनाते ही बाबर ने एक खास मुकाम हासिल किया। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा।


सबसे तेज 10000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज

बैटर पारियां

– बाबर आजम 228
– विराट कोहली 232
– सुनील गावस्कर 243
– जावेद मियांदाद 248
– सौरव गांगुली 253

Team Babar Azam
@Team_BabarAzam
Fastest Asian batsman to 10,000 International Runs:

🇵🇰 𝟮𝟮𝟴 𝗶𝗻𝗻𝘀 – 𝗕𝗮𝗯𝗮𝗿 𝗔𝘇𝗮𝗺 👑
🇮🇳 232 inns – Virat Kohli

Team Babar Azam
@Team_BabarAzam
Babar Azam Test Century:

✨ 1st in Sri Lanka.
✨ 2nd as Captain.
✨ 3rd vs Sri Lanka.
✨ 4th in 1st innings.
✨ 5th on the Sunday.
✨ 6th in WTC history.

✨ 7th of his Test Career.

 

बाबर ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 228 पारियों में 10 हजार रन पूरे कर लिए। वहीं, कोहली ने 232 पारियों में ऐसा किया था। सुनील गावस्कर ने 243 पारियों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे किए थे। बाबर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले 11वें पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। हालांकि, वह ऐसा करने वाले सबसे तेज पाकिस्तानी बल्लेबाज भी हैं।

सबसे तेज 10000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज

बैटर पारियां
बाबर आजम 228
जावेद मियांदाद 248
सईद अनवर 255
मोहम्मद यूसुफ 261
इंजमाम उल हक 281
यूनिस खान 284
मिस्बाह उल हक 286
सलीम मलिक 309
मोहम्मद हफीज 328
शोएब मलिक 358
शाहिद अफरीदी 441

बाबर से पहले जावेद मियांदाद ने 248 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। सईद अनवर 255 पारियों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स के नाम है। उन्होंने 206 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हाशिम अमला (217 पारियां), वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (220 पारियां) और जो रूट (222 पारियां) का नंबर रिचर्ड्स के बाद आता है।

बाबर सबसे तेज 10 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाजों की ओवरऑल लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बाबर को इस उपलब्धि पर बधाई भी दी। पीसीबी ने ट्विटर पर लिखा- 10 हजार अंतरराष्ट्रीय रन। कप्तान बाबर को यह उपलब्धि हासिल करने वाले 11वें पाकिस्तानी बल्लेबाज बनने पर बधाई।