दुनिया

पाकिस्तान का पहला लड़ाकू ड्रोन विमान शाहपर-2 प्रदर्शनी के लिए तैयार

पाकिस्तान ने कराची में जारी हथियारों की प्रदर्शनी में पहली बार देश में तैयार किए गए लड़ाकू ड्रोन विमानें को प्रदर्शनी के लिए रखा है।

इससे पहले तक पाकिस्तान सिर्फ़ निगरानी करने वाले ड्रोन तैयार कर रहा था, लकिन यह पहली बार है कि जब पाकिस्तान ने घरेलू तकनीक से तैयार लड़ाकू ड्रोन विमानों को प्रदर्शनी के लिए रखा है।

18 नवंबर को शुरू हुई इस प्रदर्शनी में चीन और तुर्की के अलावा और भी कई देशों की कंपनियां शामिल हैं।

पाकिस्तान की सरकारी कंपनी ग्लोबल इंडस्ट्रियल एंड डिफ़ेंस सोल्यूसंश के सीईओ असद कमाल का कहना है कि सरकार की नीति यह है कि जिन तकनीकों के लिए पाकिस्तान विदेश पर निर्भर है, उन्हें धीरे-धीरे देश में ही विकसित किया जाना चाहिए।

पाकिस्तान का फ्लैगशिप ड्रोन शाहपर-2 है, जो अब पाकिस्तान की सेना, नौसेना और वायुसेना में शामिल हो चुका है।

शाहपर-2, 120 नॉट्स तक की रफ़्तार से उड़ान भर सकता है। इसकी टेक ऑफ़ रफ़्तार 80 नॉट्स से लेकर 85 नॉट्स तक है। इसकी क्रूज़ रफ़्तार भी 80-85 नॉट्स होती है।

इसका रेडियस लगभग 1050 किलोमीटर और डाटा लिंक रेंज 300 किलोमीटर है। यह लड़ाकू ड्रोन उड़ान के दौरान अपने इंजन को दोबारा स्टार्ट कर सकने की क्षमता भी रखता है।