दुनिया

पाकिस्तान ने की भारत के साथ वार्ता की पेशकश

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत के साथ मुख्य समस्याओं के समाधान की शर्त पर उनका देश शांति की कामना करता है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने भारत को वार्ता का मैसेज दिया है।

एक टीवी चैनेल से बात करते हुए शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तीन बार युद्ध हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि इन तीनों युद्धों का परिणाम लाखों लोगों के जीवन में निर्धन्ता और बेरोज़गारी के अतिरिक्त कुछ और नहीं हुआ जिसके परिणाम स्वरूप उनका जीवन स्तर बहुत गिर गया।

उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान पड़ोसी देश हैं। उन्हें एक-दूसरे के साथ रहना चाहिए। अब यह हमारे ऊपर है कि हम लड़ाई करें या फिर शांति से रहें। हमें शांति के साथ रहना चाहिए। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि हमने विगत से बहुत से पाठ सीखे हैं। अब हम भारत के साथ शांति चाहते हैं।

उनका कहना था कि हम इस शर्त पर शांति चाहते हैं कि हमारी मूल समस्याओं का समाधान किया जाए। इसी आधार पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए मेरा संदेश यह है कि आइए हम बैठकर कश्मीर जैसे मुद्दे पर वार्ता करें जहां पर हर दिन मानवाधिकारों का हर दिन उल्लंघन होता है।

उल्लेखनीय है कि कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच अबतक तीन बार युद्ध हो चुके हैं।