दुनिया

पाकिस्तान ने क्लीयरेंस फ़ीस नहीं चुकाई तो रूस ने रोका पाकिस्तानी फ्लाइट का रास्ता

पाकिस्तान ने क्लीयरेंस फीस नहीं चुकाई तो एयरस्पेस इस्तेमाल नहीं करने दिया और पाकिस्तानी फ्लाइट को अपना रास्ता बदलना पड़ा

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने अभी तक रूस की ओवरफ्लाइंग क्लीयरेंस के फीस का भुगतान नहीं किया है। इस वजह से रूस ने PIA को अपने एयरस्पेस से ओवरफ्लाइंग क्लीयरेंस देने से इनकार कर दिया। इसके बाद इस्लामाबाद से टोरंटो जा रही PIA फ्लाइट को दूसरे रूट से जाना पड़ा।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले फ्लाइट को कराची लाया गया जहां से वह रूस की जगह यूरोपीय देशों के एयरस्पेस से टोरंटो पहुंची।

PIA के प्रवक्ता कहना है कि इंटरनेशनल प्रतिबंधों की वजह से रूस को पेमेंट ट्रांसफर करने में दिक्कत हो रही है। इस वजह से PIA को दूसरा रास्ता चुनने के लिए मजबूर होना पड़ा। अब इस्लामाबाद से टोरंटो के लिए PIA ईरान, तुर्किए और यूरोप के एयरस्पेस का इस्तेमाल करेगी।