दुनिया

पाक-चीन संबंधों से आपका कोई लेना देना नहीं, अमरीका को चीन-पाकिस्तान संबंधों की आलोचना बंद करनी चाहिए : चीन

चीन ने पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों के मामले में अमरीकी दख़लअंदाज़ी को ख़ारिज करते हुए कहा कि अमरीका को चीन और पाकिस्तान पर बीजिंग के क़र्ज़ों पर दोबारा बातचीत ज़ोर देने से बचना चाहिए और चीन पाकिस्तान संबंधों की आलोचना भी बंद करनी चाहिए।

स्टम्सन सेंटर में चाइन प्रोग्राम के डायरेक्टर और चीनी विदेश नीति के माहिर युन सीन ने कहा कि अमरीका के साथ पाकिस्तान के तअल्लुक़ात दक्षिणी एशिया के लिए चीन की समग्र रणनीति का एक हिस्सा थे लेकिन चीन को काफ़ी भरोसा है कि पाक अमरीका रिश्तों की दिशा से हटकर चीन के पाकिस्तान के साथ रिश्ते बेहतर हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि चीन पाकिस्तान ख़ास तौर पर सीपेक के संदर्भ में अपनी नीतियों की अपेक्षाओं को भी दोबारा रीसेट कर रहे हैं।

युन सीन ने कहा कि संबंधों को नए सिरे से आगे बढ़ाने की प्रक्रिया बहुत अच्छी है, पाकिस्तान को चाहिए कि अपनी विदेशी रणनीति को संतुलित करे यह एक अच्छी बात है कि अमरीका से पाकिस्तान के रिश्ते दोबारा बेहतर हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि चीनियों को यक़ीन नहीं था कि अमरीका पाकिस्तान रिश्तों की बहाली इलाक़े में चीन के हितों को प्रभावित करेगी क्योंकि भारत अब भी वहां मौजूद है जबकि सीपेक सबसे अहम मिशन में से एक रहेगा चाहे लोग इसके बारे में कुछ भी महसूस करें।