देश

पीएम नरेंद्र मोदी ने एयरो इंडिया शो 2023 का उद्घाटन किया, एयरो इंडिया शो की ख़ास बातें!

पीएम नरेंद्र मोदी ने एयरो इंडिया शो 2023 का उद्घाटन कर दिया है, एयरो इंडिया शो की ख़ास बातें

इस शो में लड़ाकू विमान समेत कई हेलिकॉप्टर्स ने करतब दिखाए. इसे भारत का सबसे बड़ा एयर शो माना जा रहा है.

पीएम मोदी ने इस मौक़े पर कहा, ”बेंगलुरु का आसमान आज इस बात की गवाही दे रहा है कि नई ऊंचाई नए भारत की सच्चाई है. मेरी कामना है आत्मनिर्भर भारत ऐसे ही बढ़ता रहे.”

पीएम मोदी बोले, ”आज भारत नई ऊंचाइयों को छू रहा है. ये शो भारत के बढ़ते सामर्थ्य को दिखाता है. 100 से ज़्यादा देश इसमें शामिल हो रहे हैं. इसने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं.”

पीएम ने कहा, ”एक समय था, जब इसे एक विंडो भर माना जाता था. बीते सालों में सोच बदली है. आज ये सिर्फ़ शो नहीं, बल्कि भारत की ताक़त भी है. आज ये भारत के आत्मविश्वास पर भी ध्यान देता है.”

पीएम मोदी ने इस मौक़े पर और क्या कहा?

अमृतकाल का भारत एक फाइटर प्लेन की तरह आगे बढ़ रहा है.
भारत की रफ्तार जितनी तेज़ हो या कितनी ऊंचाई पर हो… वो हमेशा जड़ों से जुड़ा रहेगा.
ये कार्यक्रम बेंगलुरू के एयरफ़ोर्स स्टेशन में आयोजित हो रहा है. शो पांच दिन तक चलेगा.

एयरो इंडिया शो की ख़ास बातें

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड पहली बार ‘हिंदुस्तान लीड इन फ़ाइटर ट्रेनर’ (एचएलएफटी-42) हेलिकॉप्टर के स्केल मॉडल को सामने रखेगा.
एचएएल के मुताबिक़, एचएलएफ़टी-42 अगली पीढ़ी का सुपरसोनिक ट्रेनर है जो इलेक्ट्रॉनिक वॉरफ़ेयर सूट, इन्फ़्रारेड सर्च जैसी क्षमताओं से लैस होगा.
शो में एचएएल 15 हेलिकॉप्टरों की ‘आत्मनिर्भर फ़ॉर्मेशन’ उड़ान भी प्रदर्शित करेगा जिसमें सभी तरह के लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर शामिल हैं.