देश

प्रतापगढ़, ऐलवा माता शक्तिपीठ के प्रांगण में विद्यार्थियों का सम्मान एवं युवक-युवतियों के सामूहिक विवाह का आयोजन 27 नवंबर को किया जायेगा : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी
खबर राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद क्षेत्र से

चित्तौड़गढ़ जिले के क्षेत्र डूंगला गांव में ऐलवा माता शक्तिपीठ के प्रांगण में सालवी _मालवी (बलाई) समाज की ओर से भव्य ऐतिहासिक प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह एवं विवाह योग्य युवक युवतियों के सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु परिचय सम्मेलन कार्यक्रम के साथ ही सालवी मालवी समाज ( बलाई ) समाज का दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन 27 नवंबर 2022 रविवार को प्रात:11 बजे आयोजित किया जा रहा है ।

कानोड़, डुंगला व निकुंभ तीनों मंदिर की विकास संस्थान समिति समाज अध्यक्ष कानोड़ मंदिर अध्यक्ष बंशीलाल सालवी, डूंगला मंदिर अध्यक्ष उदयलाल सालवी, निकुंभ मंदिर अध्यक्ष मथुरालाल सालवी, एवं मुख्य सालवी समाज अध्यक्ष रामलाल ( पप्पू जी ) सालवी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि समाज की ओर से वरिष्ठ जनों, गुरुजनों का भी सम्मान किया जायेगा जिन्होंने समाज हित में उत्कृष्ठ कार्य कर समाज मे नवाचार लाते हुए समाज को नई दिशा देने का अथक प्रयास किया ओर समाज में फैली कुरूतियो पर प्रतिबंध लगाया है ऐसे वरिष्ठ बुजुर्गो एवं वरिष्ठ गुरुजनों का भी समाज की ओर सम्मान किया जायेगा समाज अध्यक्ष अपील करते हुए कहा कि विवाह योग्य युवक युवतियों का समाज की ओर से सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसके लिए युवक युवतियों के एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों के सम्मान हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 21/11/022 सोमवार को हैं अतः सभी समाज के साथियों से पुनः अपील है कि निश्चित दिनांक तक प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन पंजीयन हेतु शिक्षा प्रमाण पत्र 21/11/022 को डुंगला ऐलवा माता समाज के कार्यालय पर जमा करवाने का श्रम करावे एवं समाज के द्वारा संचालित की जा रही शानदार उत्कृष्ठ कार्य की मुहिम में अपना सहयोग एवं भागीदारी सुनिश्चित कर समाज में नवाचार लाते हुए सहयोग करे । इस अवसर पर मेवाड़ सालवी समाज _मालवी (बलाई ) विकास संस्थान समिति के वरिष्ठ गणमान्य सक्रिय पदाधिकरी उपस्थित रहें।