देश

प्रधानमंत्री ने मोढ़ेरा को भारत का पहला सौर ऊर्जा वाला गांव घोषित कर दिया

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मेहसाणा जिले के मोढेरा गांव को भारत का पहला सौर उर्जा वाला गांव घोषित किया।

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि गुजरात के मेहसाणा के मोढेरा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम से गुजरात के मेहसाणा जिले के मोढेरा गांव को 24 घंटे सौर ऊर्जा से संचालित भारत का पहला गांव घोषित किया।

पीएम मोदी ने कहा कि मोढेरा गांव सूर्य मंदिर के लिए प्रसिद्ध है और अब इसे सौर ऊर्जा वाले गांव के तौर पर भी जाना जाएगा।

पीएम मोदी ने इसके साथ ही कहा कि ‘आज मोढेरा के लिए, मेहसाणा के लिए और पूरे नॉर्थ गुजरात के लिए विकास की नई ऊर्जा का संचार हुआ है। बिजली, पानी से लेकर रोड, रेल तक, डेयरी से लेकर कौशल विकास और स्वास्थ्य से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट्स का आज लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अब तक यह होता था कि सरकार बिजली पैदा करती थी और जनता खरीदती थी। अब केंद्र सरकार यह लगातार प्रयास कर रही है कि लोग अपने घरों में सोलर पैनल लगाएं, किसान अपने खेतों में बिजली पैदा करें, सोलर पैनल लगाने में सरकार मदद दे रही है।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात को तेज गती से आगे भढाने के लिए उत्तम रोड , कनेक्टीविटी और अच्छे एयरपोर्ट चाहिये