देश

प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक के लिए क्या किया, इस पर कोई बात नहीं की : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक की एक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस पर 91 बार गाली देने के आरोप का जवाब दिया है.

राहुल गांधी ने सोमवार को तुरुवेकरे में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आपने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें 91 बार गालियां दीं, लेकिन आपने कर्नाटक के लिए क्या किया, इस पर कोई बात नहीं की.’’

Press Trust of India
@PTI_News
What did you do to stop corruption and “40 % commission” in Karnataka in last 3 years? Rahul Gandhi asks PM, at public meeting in Turuvekere

उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘आप कैंपेन के लिए कर्नाटक आए, लेकिन कर्नाटक के बारे में कोई बात ही नहीं की.’’

गांधी के अनुसार, ‘‘यह चुनाव किसी एक व्यक्ति के बारे में नहीं है, न ही नरेंद्र मोदी के बारे में है, बल्कि यह चुनाव कर्नाटक की जनता के बारे में है.’’

उन्होंने पीएम मोदी से कहा, ‘‘आपने भ्रष्टाचार और ‘40 प्रतिशत कमीशन’ रोकने के लिए पिछले तीन सालों मे क्या किया. आपने अपने संबोधन में बासवराज बोम्मई और येदियुरप्पा का नाम तक नहीं लिया.”

इससे पहले उनकी बहन प्रियंका गांधी ने भी रविवार को कर्नाटक की एक रैली में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए इसी तरह की बात कही थी.

उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी ने केवल अपने बारे में बात की और कर्नाटक के लोगों के बारे में कोई बात नहीं की. कर्नाटक में 10 मई को मतदान होना है और 13 मई को मतों की गिनती की जाएगी.