देश

प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को समन जारी किया

प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को समन जारी किया है. ईडी ने वर्षा राउत को पात्रा चॉल मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है.

समाचार एजेंसी एएनआई ने ईडी के अधिकारियों के हवाले से बताया है कि वर्षा राउत के अकाउंट से हुए लेन-देन के मामले के प्रकाश में आने के बाद उन्हें समन जारी किया गया है.

ANI_HindiNews
@AHindinews

ED ने पात्रा चॉल जमीन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को तलब किया है। वर्षा राउत के खाते में लेन-देन के बाद समन जारी हुआ: ED

गुरुवार को ही संजय राउत की हिरासत अवधि बढ़ा दी गई है. मुंबई में पीएमएलए कोर्ट ने संजय राउत को आठ अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेजने का आदेश दिया. ये हिरासत की अवधि गुरुवार को ख़त्म हो रही थी. संजय राउत को भी पात्रा चॉल मामले में ही गिरफ़्तार किया गया है.

ईडी का ये भी आरोप है कि संजय राउत कई बार समन जारी होने के बाद भी पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए. गुरुवार को अदालत में सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा कि वर्षा राउत के अकाउंट में 1.08 करोड़ रुपया आया. ईडी ने पात्रा चॉल की पुनर्निर्माण परियोजना में वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया है.