देश

फतेहपुर : भारी बारिश के बाद फतेहपुर शहर में जगह जगह भरा पानी

फतेहपुर शेखावाटी फतेहपुर क्षेत्र में अच्छी बरसात होने के बाद शहर के सभी निचले इलाकों में भारी जलभराव होने से लोगों को आने जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है

फतेहपुर शहर की बात की जाए तो फतेहपुर शहर के क्षत्रिया बस स्टैंड पुराने सिनेमा हॉल साईं बाजार नवलगढ़ पुलिया मंडावा पुलिया मंडावा रोड पुराने सिनेमा हॉल अंबेडकर नगर सहित सभी निचले इलाको में लगभग 4 फीट तक जलभराव होने से आम लोगों को तथा आने जाने वाले वाहनों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा तो वही पूरे शहर में जगह जगह गली मोहल्लों में सीवरेज द्वारा किए गए घटिया निर्माण की भी पोल खुलती नजर आ रही है जहां सीवरेज के खुले चेंबूर में कहीं राहगिर गिरी रहे ह तो कहीं गाड़ियां तो कहीं सड़क नहीं बनने की वजह से लोग लड़खड़ा कर गिर रहे हैं पूरे शहर में भारी बारिश होने के बाद हालात खराब है तो वही सीवरेज कंपनी द्वारा की जा रही मनमानी भी खुले तौर पर सामने आ रही है भारी बारिश और पानी भराव की वजह से मंडावा रोड पर स्कूली बस पानी में फस जाने की वजह से बच्चों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया