दुनिया

फ़िलिस्तीन के जेहादे इस्लामी की इस्राईल को खुली धमकी, इस्राईल के सारे शहर हमारे मीज़ाइलों के निशाने पर हैं : रिपोर्ट

फ़िलिस्तीन के जेहादे इस्लामी आंदोलन के महासचिव ज़ियाद नोख़ाला ने कहा है कि वह ज़ायोनी दुश्मन की ओर से किसी भी आतंकवादी कार्यवाही का दर्दनाक जवाब देंगे क्योंकि तेल अवीव और दूसरे अवैध अधिकृत शहर जेहादे इस्लामी के मीज़ाइलों के निशाने पर हैं।

अलमयादीन की रिपोर्ट के अनुसार जेहादे इस्लामी के महासचिव ज़ियाद नोख़ाला ने इस्राईल के हमलों में शहीद होने वाले शहीदों की याद में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम एक दिन अपने शहीदों के नाम बैतुल मुक़द्दस की दीवारों, उसकी मस्जिदों और उसके दरवाज़ों पर लिखेंगे और दुश्मन की ताक़त और ज़ोर ज़बरदस्ती का घमंड, फ़िलिस्तीनी राष्ट्र के इरादे, शक्ति और प्रयास से ख़त्म कर देंगे।

उनका कहना था कि फ़िलिस्तीनी राष्ट्र किसी भी बलिदान से संकोच नहीं करेगा, हमारे शहीदों ने दुश्मन के साथ भय के मुक़ाबले में भय का संतुलन पैदा किया है।

उन्होंने कहा कि जेहादे इस्लामी के सदस्यों ने अपने लोगों और परिजनों के बिछड़ने के बावजूद प्रतिरोध का प्रदर्शन किया और दुश्मन से जंग की और जेहादे इस्लामी ने साबित कर दिया कि वह अपने राष्ट्र की रक्षा के लिए जंग के लिए तैयार है।

 

कुद्स की तलवार अभी म्यान में नहीं रखी गयी हैः मिशअल

फिलिस्तीन के प्रतिरोधी संगठन हमास के प्रमुख ने कहा है कि कुद्स और मस्जिदुल अक्सा का विषय जंग की मेज़ पर है जिसे जायोनी दुश्मन हर तरीके से अपने हित में करने की चेष्टा में है।

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार खालिद मिशअल ने कहा कि जायोनी शासन ने फिलिस्तीनी राष्ट्र के खिलाफ अपने अपराधों में हद कर दी है और जो कुछ उसके पास है उसका सहारा लेकर वह अपनी षडयंत्रकारी योजनाओं को व्यवहारिक बनाने की चेष्टा में है।

उन्होंने बल देकर कहा कि प्रतिरोध की कुद्स नामक तलवार विश्व वासियों के लिए इस अर्थ में एक संदेश थी कि प्रतिरोध बाकी और रहने वाला है और मस्जिदुल अक्सा का प्रतिरोध जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी फिलिस्तीनी मस्जिदुल अक्सा के समर्थन और उसकी रक्षा में खड़े हो गये हैं चाहे वह कुद्स के रहने वाले हों, पश्चिमी किनारे के रहने वाले हों या गज़्ज़ा पट्टी के रहने वाले हों।

उन्होंने कहा कि “सैफुल क़ुद्स” जंग के दौरान गज़्ज़ा पट्टी मस्जिदुल अक्सा के सुरक्षा करने वालों की सहायता के लिए आ गया और दुश्मन को यह संदेश दे दिया कि कुद्स की तलवार अभी म्यान में नहीं रखी गयी है