खेल

फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप में ग्रुप ‘सी’ के मुक़ाबले में पोलैंड ने सऊदी अरब को 2-0 से हराया

क़तर में चल रहे फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप में ग्रुप ‘सी’ के मुक़ाबले में पोलैंड ने सऊदी अरब को 2-0 से हरा दिया है.

पहले हॉफ़ के 39वें मिनट में ज़ीलिंस्की ने पोलैंड के लिए गोल करके मुक़ाबले में पोलैंड को आगे कर दिया.

इसके बाद सऊदी टीम बराबरी के लिए संघर्ष करती रही. सऊदी अरब को पेनल्टी भी मिली लेकिन पोलैंड के गोलकीपर वोजॉसीच़ सिज़ेस्नी ने शानदार बचाव किया.

सलेम अल दावेसारी की किक नीचे रही और गेंद की रफ़्तार के साथ गोलकीपर भी झुके और गोल बचा लिया.

लेकिन पेनल्टी का ड्रामा यहीं ख़त्म नहीं हुआ. सऊदी स्ट्राइकर मोहम्मद अल बुरायक ने छिटकती गेंद को फिर गोल के भीतर भेजने की कोशिश की लेकिन सिज़ेस्नी ने तेज़ रफ़्तार से उठते हुए गेंद को डिफ्लेक्ट कर दिया और सऊदी को मिला बराबरी का मौका छीन लिया.

सऊदी अरब की टीम ने गोल करने के कई मौके बनाने की कोशिश की लेकिन पोलैंड के डिफेंडरों को पार नहीं कर सके.

मैच के 82वें मिनट में लेवानडोस्की ने पोलैंड के लिए दूसरा गोल करके मैच को सऊदी की पकड़ से दूर कर दिया.

सऊदी अगर ये मैच जीत जाता तो अंतिम सोलह में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाती.

सऊदी ने अपने पहले ग्रुप मैच में अर्जेंटीना को हराकर दुनिया को चौंका दिया था.

उधर पोलैंड का पहला मुक़ाबला मैक्सिको के साथ था, जो गोलरहित रहा.

अब पोलैंड को 1 दिसंबर को अर्जेंटीना से तो सऊदी अरब की टीम को उसी दिन मैक्सिको से भिड़ना है.

पोलैंड के सऊदी अरब को हराने से अब ग्रुप ‘सी’ का समीकरण जटिल हो गया है.