दुनिया

फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप में रोनाल्डो पर ‘राजनीतिक बैन’ लगा था कि क्योंकि वो फ़ल़स्तीन का समर्थन करते हैं : अर्दोआन

तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैय्यप अर्दोआन ने कहा है कि फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप में रोनाल्डो पर ‘राजनीतिक बैन’ लगा था कि क्योंकि वो फ़ल़स्तीन का समर्थन करते हैं.

तुर्की की सरकारी अनादोलू एजेंसी के मुताबिक एक कार्यक्रम में अर्दोआन कहा, “उन्होंने रोनाल्डो को ‘वेस्ट’ किया. दुर्भाग्य से उन्होंने उनपर राजनीतिक बैन लगा दिया. रोनाल्डो जैसे खिलाड़ी मैच में 30 मिनट बचे हों तब भेजना, उन्हें मानसिक तौर पर परेशान करना है, जिससे उनकी सारी एनर्जी ख़त्म हो गई.”

उन्होंने कहा, “रोनाल्डो वो व्यक्ति है जो फ़लस्तीन के लिए खड़े रहते हैं.”

वर्ल्ड कप क्वाटर फ़ाइनल मुकाबले में 37 के रोनाल्डो को एक सब्सिट्यूट के तौर पर दूसरे हाफ़ में भेजा गया था.

ये मैच पुर्तगाल मोरोक्को से 1-0 से हार गया था.