देश

फ्रॉड 5जी कॉल्स से सावधान रहें : रवि जैस्ट की रिपोर्ट

Ravi Press
=============
सभी हो साइबर स्मार्ट मिशन एवं “सी योरसेल्फ इन साइबर”, थीम के तहत जिला पुलिस अक्टूबर माह में चला रही है साइबर जागरूकता विशेष अभियान,
फ्रॉड 5जी कॉल्स से सावधान रहें- एसपी मकसूद अहमद
साइबर ठगी होने पर साइबर राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर डायल करें

कैथल 13 अक्तूबर () पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद आईपीएस ने साइबर जागरूकता माह अभियान के तहत नए 5जी कॉलिंग घोटाले के बारे में जनता को आगाह किया। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधियों ने एक नया तरीका अपनाया है जिसके तहत वे उपयोगकर्ताओं को 5 जी नेटवर्क में स्थानांतरित करने के लिए उकसा रहे हैं और कह रहे है कि उनका मौजूदा नेटवर्क शीघ्र ही समाप्त हो जाएगा। 5जी नेटवर्क में शिफ्ट करने के नाम पर, वे यह सुनिश्चित करते हैं कि पीड़ित के मोबाइल में एक स्क्रीन शेयरिंग ऐप डाउनलोड हो, जिसके माध्यम से वे अपने मोबाइल तक रिमोट एक्सेस प्राप्त कर सकें। इससे उनके बैंक खातों से धन की हानि होती है। उपचारात्मक उपायों के बारे में जानकारी देते हुए, एसपी ने इस तरह की कॉलों में भाग लेने के बारे में जनता को आगाह किया। 5जी में स्थानांतरित करने के लिए मांगे गए ओटीपी को किसी के साथ भी सांझा ना करे और ना ही कोई अन्य निजी जानकारी किसी के साथ शेयर करे। यदि फिर भी कोई व्यक्ति इस तरह की धोखाधड़ी का शिकार होता तो तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर इसकी सूचना दे या Cybercrime.gov.in पर या नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करे। एसपी मकसूद अहमद ने कहा कि हरियाणा पुलिस द्वारा अक्टूबर महीने को विशेष तौर पर साइबर जागरूकता माह के तौर पर मनाए जाने पर जिला कैथल के सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, सभी थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने अधिकार क्षेत्रों में छात्र छात्राओं के साथ साथ आमजन को विभिन्न माध्यमों से साइबर अपराधों के प्रत्येक तरीके या प्रत्येक बिंदु के प्रति जागरूक किया जा रहा है और साइबर अपराधों से बचने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। कैथल पुलिस द्वारा अब तक हजारों आमजन व विद्यार्थियों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया जा चुका है। इसी क्रम में वीरवार को भी कैथल पुलिस द्वारा साइबर अपराध के प्रति सजग रहने के लिए जागरूक किया गया।
श्रीमान जी फोटो नं. 2,3,4,5,6 आमजन को साइबर क्राईम बारे जागरूक करती पुलिस