उत्तर प्रदेश राज्य

बंडा शाहजहांपुर : एंबुलेंस में ही दिया एक मां ने बच्चे को जन्म : #आर्येद्र पाल सिंह की #रिपोर्ट

आर्येद्र सिंह हर खबर
========
एंबुलेंस में ही दिया एक मां ने बच्चे को जन्म।
मुरादाबाद उजाला

बंडा शाहजहांपुर। शनिवार को क्षेत्र की एक महिला ने अस्पताल जाते समय एबुंलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया। महिला को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर परिवार के लोग उसे एंबुलेंस से लेकर सीएचसी बंडा लेकर जा रहे थे। महिला में रास्ते में ही बच्चे को जन्म दिया। ग्राम ररुआ निवासी आरती को शनिवार को प्रसव पीड़ा शुरू हुई।

आरती के पति उमेश ने 102 एंबुलेंस को फोन लगाया। करीब 15 मिनट बाद एम्बुलेंस आरती के घर पहुंच गई। पत्नी आरती को एंबुलेंस से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंडा लेकर जा रहे थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले ही रास्ते में गांव डोकरी बुजुर्ग के पास प्रसव पीड़ा बढ़ गई तब एंबुलेंस के ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन) प्रदीप कुमार यादव ने रास्ते में ही एंबुलेंस को रोक लिया। अपनी सूझबूझ से काम लेते हुए महिला के परिजनों के साथ एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव करा दिया। बाद में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर ने बताया कि प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।
फोटो – एम्बुलेंस में हुई डिलीवरी सुरक्षित जच्चा बच्चा