देश

#बजरंग दल के आतंकी फ़िल्म का विरोध करने के बहाने #पैग़म्बर साहब पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर उतारू : वीडियो@PMOIndia

यशराज फिल्म्स की नयी फिल्म पठान 25 जनवरी को परदे पर आ चुकी है, फिल्म मैने भी पहले ही दिन देखी, एक अच्छी फिल्म है, फाइट, लोकेशन, कैमरा शानदार है, शाहरूख ख़ान की एक्टिंग हमेशा की तरह सुपर है, फिल्म की कहानी ठीक है, फिल्म कई जगह सरप्राइज करती है, स्पेशल ऍपेरेन्स में सलमान ख़ान की मौजूदगी ने दर्शकों को खुश कर दिया, जॉन अब्राहम अच्छे लगे हैं, कुल मिला कर पूरी फिल्म एक मसाला फिल्म है, इसका सीकवल अप्रैल तक आने की सम्भावना है, फिल्म में कोई एक भी सीन या वाकया ऐसा नहीं है जिससे किसी की भावना, आस्था भड़के, फिल्म देश प्रेम का सन्देश देती है

इसी फिल्म को लेकर भारत के अंदर भगवाधारी गैंग के लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं और शाहरुख़ खान की फिल्म है इसलिए विरोध कर रहे हैं, फिल्म का विरोध करते करते भगवा आतंकी अब रसूल अल्लाह पर भी अमर्यादित नारे लगा कर पूरे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ विरोध कर रहे हैं

देखें वीडियो


वीडियो सोर्स

Zakir Ali Tyagi
@ZakirAliTyagi

फ़िल्म का विरोध करने के बहाने पैगम्बर हज़रत मुहम्मद (स०अ०व०) पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर उतारू ही गये है बजरंग दल के कार्यकर्ता,इंदौर के कस्तूर टॉकीज पर ना सिर्फ़ गोली मारों के नारे लगाये गये बल्कि पैगम्बर साहब के ख़िलाफ़ भी भड़काव नारे लगे,
@PMOIndia
?

Mehbooba Mufti
@MehboobaMufti
While rest of India will celebrate Republic Day as a holiday tomorrow, shopkeepers in Kashmir have allegedly been ordered to keep their shops open or face consequences. One of many abnormal & coercive steps to project normalcy.