देश

#बांसवाड़ा, प्री_रीट परीक्षा का हुआ आयोजन, देहाती समाज का रहा योगदान !!वीडियो!! : भौमिक सोनी बागीदौरा की रिपोर्ट

राजकीय विद्यालय नौगामा में आज 48 देहाती आदिवासी समाज द्वारा प्री रीट परीक्षा का आयोजन किया आगामी दिनों में 26 फरवरी को रीत परीक्षा की तैयारी हेतु व किस तरह तैयारी की जाए इस हेतु विद्यालय में आज बच्चो का प्री टेस्ट लिया गया ताकि बच्चो का मनोबल बड़े व की परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न आते है बच्चो में इस परीक्षा की तैयारी हेतु समाज के महानुभावों के द्वारा विद्यालय में इस परीक्षा का आयोजन किया गया प्री रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन में नरेश जी परमार सरपंच, पवन जी बारोंडा अध्य्क्ष कर्मचारी संघ, प्रताप जी बामणिया, संयोजक रमण लाल जी परमार शिक्षा, मंत्री, मोगजी भाई मईडा जिला अध्य्क्ष, शिवलाल जी वर्मा, हीरालाल जी मईडा, प्रताप जी चरपोटा, दिनेश जी चरपोटा, अशोक जी डिंडोर, लक्षण जी मईडा, विशाल जी मईडा, परमेश जी वर्मा, कुरियाजी अमलियार, सुकिता जी बामनिया, विमला जी चरपोटा,तारा जी डिन्डोर, हेमन्त जी कटारा,सुनिल जी कटारा आदि के सहयोग से आयोजित की गई इस परीक्षा का उद्देश्य है की परीक्षा से पूर्व बच्चो का मनोबल बड़े और किस प्रकार तैयारी की जाए उसके लिए प्रोत्साहन किया जाए साथ ही इस अवसर पर स्काउट मास्टर दिनेश चरपोटा ने कहा की अगर परीक्षा में अनुत्तीर्ण भी हो तो हार नही माने और आत्महत्या जैसा जघन्य अपराध युवा साथी ना अपनाए धैर्य के साथ अपना निर्णय लेवे इस अवसर पर समाज के महानुभाव मोजूद रहे