देश

बागीदौरा से हज़ारों श्रद्धालु पहुंचे बेणेश्वर धाम, विशाल गंगा कलश यात्रा का बने हिस्सा !!वीडियो!! : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

बागीदौरा से हजारों श्रद्धालु पहुंचे बेणेश्वर धाम, विशाल गंगा कलश यात्रा का बने हिस्सा , श्रद्धा भक्ती व आस्था मय हुआं बेणेश्वरधाम, राजस्थान मे प्राचिन श्रद्धा भक्ति ओर आस्था से ओतप्रोत बेणेश्वर धाम में राधा-कृष्ण मंदिर के स्वर्ण शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव व 1008 कुंडीय विष्णु महायाग का रविवार से आगाज हो गया।

साबला हरिमंदिर से महंत अच्युतानंद महाराज के नेतृत्व में बेणेश्वर धाम तक निकाली गई कलश यात्रा के साथ, महोत्सव की शुरुआत हुई. कलश यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्दालु शामिल हुए. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल व प्रदेश के सिंचाई मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालविया भी शामिल हुए।

बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से श्रद्धालुओ ने शनिवार को जहां सहयोग के रूप में विविध सामग्री धाम पर पहुंचकर प्रदान की, वहीं आज हजारों भक्तजन गंगा कलश यात्रा में पहुंचे। ज्ञातव्य रहे की आज से 6 दिनों तक चलने वाले स्वर्ण शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव में धर्म की गंगा बहेगी।