देश

बाबा रामदेव के अवतरण दिवस पर भजनों से गुंजा रामदेव चौक : कुशलगढ़ ज़िला बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

धर्मेन्द्र सोनी
==============
·
कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी
बाबा रामदेव के अवतरण दिवस पर भजनों से गुंजा रामदेव चौक ।

डूंगरपुर भाद्रपद की दूज बाबा रामदेव के अवतरण दिवस के उपलक्ष में शिवाजी नगर रामदेव चौक के प्रांगण में जेठवा परिवार की ओर से आकर्षक झांकी तथा श्री राम देव भक्ति लहर द्वारा भजन संध्या का आयोजन रहा। प्रातः काल श्री राम देव व्रत कथा का पाठ किया गया रात्रि को संस्कार भारती द्वारा कृष्ण रूप सज्जा का आयोजन भी रहा जिसमें राधा कृष्ण बनकर आने वाले बच्चों को प्रशंसा पत्र एवं प्रतीक चिन्ह के साथ सम्मान किया गया,

इसी के तहत आजादी के अमृत महोत्सव में बादल महल तथा राजकीय संग्रहालय में उत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुति के लिए संस्कार भारती की नृत्य विधा प्रमुख श्रीमती देशना कंसारा का भी अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया ।इसी क्रम में भारत विकास परिषद के रीजनल सेकेट्रेट गिरीश पानेरी द्वारा भजन गायक लक्ष्मीकांत जेठवा जो कि पिछले 45 वर्ष से भजन गायकी में अपनी पहचान बनाए हुए हैं जिसके लिए लक्ष्मीकांत जेठवा तथा धर्मपत्नी रेखा जेठवा का सोल अपर्णा तथा अभिनंदन पत्र के साथ अभिनंदन किया गया।

भजन संध्या के आगाज में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान से साध्वी चिन्मया भारती, वार्ड संख्या 33 के पार्षद श्रीमती भावना राव, भाजपा महिला मोर्चा श्रीमती राजकुमारी प्रजापत, पार्षद भुपेश शर्मा, महंत जय सिंह राठौर, मुकेश शाह, तथा गिरीश पानेरी अतिथि रहे जिनका ऊपरना ओढा कर स्वागत किया गया ।भजनों की श्रंखला में लक्ष्मीकांत जेठवा द्वारा गणेश वंदना मुझ मंदरिया में रमता पधारो गणपति, क्यों रो रहा है रुणीजा शहर में हर दर्द की दवा है रामदेव के शरण में, दीवाना तेरा आया बाबा तेरी नगरी में, किसी से उसकी मंजिल का पता पाया नहीं जाता, इत्यादि भजनों में श्रोता झूम उठे ।

अगली कड़ी में अनिल खोईवाल द्वारा भजन मैं तो सब देवा ने छोड़ रामसा ने ध्यावा, एरी सखी मंगल गाओ, शिव शंकर डमरू वाला भजनों पर श्रोता भावविभोर हो गए। गोपाल शर्मा, महंत जय सिंह सोलंकी, नगीन प्रजापत ने भी प्रस्तुति दी ।वाद्य यंत्र पर ओमप्रकाश जेठवा तबला, राजेश भारद्वाज ढोलक, दीपक प्रजापत सेंथोसाईजर, रविकांत जेठवा ,भावी कांत जेठवा, निरंजन जेठवा, दिव्य प्रकाश जेठवा, ने झंकार वाद्य पर उत्कृष्ट संगत दी समारोह में गुजरात, कच्छ, काठियावाड़ आदि दूरदराज से आकर भक्तों ने बाबा रामदेव के दर्शन का लाभ लिया मंच संचालन जगदीश वैष्णव ने किया अंत में आरती प्रसाद के साथ समारोह को विराम दिया गया।