देश

बाल्टी भर जिंदा क़ारतूस बरामद : एक व्यक्ति के तौर पर @gautam_adani जी कितने महान हैं…!

नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में माओवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन में पुलिस ने मदनपुर के सुदूरवर्ती छ्करबंधा के जंगल में एक पहाड़ी गुफा में पत्थरों के बीच छिपाकर रखे बाल्टी भर जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। उक्त जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान स्वपना गौतम मेश्राम ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि नक्सलियों ने कारतूसों का यह जखीरा सुरक्षा बलों पर हमला करने के उदेश्य से जमा कर रखा था। फिलहाल पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है। उन्होंने बताया कि बाल्टी से सेमी ऑटोमैटिक राईफल के कुल 1178 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

नक्सलियों के द्वारा हमला करने की मिली थी सूचना
एसपी स्वपना गौतम मेश्राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मदनपुर थाना क्षेत्र के लंगुराही एवं आसपास के क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमला करने की तैयारी की जा रही है। इसी सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) मुकेश कुमार के नेतृत्व में सीआरपीएफ की 47वीं वाहिनी, 205 कोबरा वाहिनी, एसटीएफ एवं सीआरपीएफ-गया की 159वीं वाहिनी, एसटीएफ तथा आरएफटी और पटना की संयुक्त टीम ने लंगुराही एवं आसपास के क्षेत्रों में नक्सलियों के विरूद्ध संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान एक पहाड़ी गुफा में पत्थरों के बीच एक प्लास्टिक का बाल्टी बरामद किया गया जिसमें सेमी राईफल के 1178 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। एसपी ने बताया कि फिलहाल नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फिर गया है। नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाये के लिए छापेमारी लगातार जारी है।

Dr. Prachi Sadhvi
@Sadhvi_prachi
·
अमेज़ॅन ने 40% की गिरावट दर्ज की और 10% कर्मचारियों को निकाल दिया।

Google ने 50% गिरा तो 15% कर्मचारियों को हटा दिया।

अदानी एंटरप्राइजेज ने 70% गिरावट दर्ज की फिर भी एक भी कर्मचारी ने नौकरी नहीँ खोई

एक व्यक्ति के तौर पर
@gautam_adani
जी कितने महान हैं…

Pooja yadav
@poojaydvjnp
·
Feb 2
सवाल ये है,
क्या अब ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स अडानी ग्रुप की जांच करेगा??
#चौकीदार_ही_चोर_है