देश

बिलाल ने विशाल की हत्या कर दी : महिला ने भाई पर प्रेमी की हत्या का आरोप लगाया : शिवानी ने अपनी डेढ़ वर्षीय बच्ची की हत्या कर दी!

ANI_HindiNews
@AHindinews

ठाकुरद्वारा क्षेत्र में आज सुबह बिलाल नाम के एक व्यक्ति ने विशाल नाम के एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी। मामले की जांच कर आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए 5 टीमें गठित की गई है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा: हेमराज मीणा, SSP, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश

Ahinsa Express
@AhinsaExpress
ब्रेकिंग न्यूज़ : ठाकुरद्वारा क्षेत्र में आज सुबह बिलाल नाम के एक व्यक्ति ने विशाल नाम के एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी। मामले की जांच कर आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए 5 टीमें गठित की गई है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा: हेमराज मीणा, SSP, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश – …

 

ANI_HindiNews
@AHindinews

बिहार: मोतिहारी में एक महिला ने भाई पर प्रेमी की हत्या का आरोप लगाया है।

DSP मुख्यालय सतीश सुमन ने कहा, “एक युवक की हत्या की सूचना मिली थी, लाश की बरामदगी साहेबगंज थाना के अंतर्गत से हुई है। जांच में पता चला है कि युवक अपनी प्रमीका से मिलने पहुंचा था।”

ANI_HindiNews
@AHindinews

युवती के बयान के अनुसार उसके दोनों भाई ने युवक की हत्या की है, युवक का कुछ सामान भी बरामद किया गया है। जिस हथियार का इस्तेमाल किया गया उसे भी बरामद कर लिया गया है, दोनों अभियुक्तों की तलाश जारी है: DSP मुख्यालय सतीश सुमन, मोतिहारी

ANI_HindiNews
@AHindinews

थाना मण्डावली क्षेत्र के अंकित कुमार ने अभियोग पंजीकृत कराया कि उसकी पत्नी शिवानी ने उसकी डेढ़ वर्षीय बच्ची की गला दबा कर हत्या कर दी है। बच्ची का पोस्टमार्टम करा कर शिवानी को गिरफ़्तार किया गया: डॉ प्रवीण रंजन सिंह, एसपी सिटी, बिजनौर, उत्तर प्रदेश

ANI_HindiNews

कल थाना विभूति खंड में 302 का मुकदमा दर्ज़ हुआ है जो कि मृतक अंश तिवारी के पिता ने कराया है। मुकदमें में इन्होंने 3 लोगों को नामजद किया है। 2 को हमने गिरफ़्तार कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी: प्राची सिंह, DCP पूर्व लखनऊ, उत्तर प्रदेश

Rajpal & Sons
=============
अवध के शासक वाजिद अली शाह की बेगम हज़रत महल सन् 1857 की क्रांति में भाग लेने वाली पहली वीरांगना थीं। ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी ने अवध राज्य पर क़ब्ज़ा कर वाजिद अली शाह को बन्दी बना लिया। जिसके बाद बेगम हज़रत महल ने अवध की बागडोर अपने हाथों में ली और अपने नाबालिग बेटे को राजगद्दी पर बिठाकर खुद सारे राज-काज देखने लगीं। वे एक कुशल रणनीतिकार थीं, जिनके अन्दर एक सैन्य एवं युद्ध कौशल समेत कई गुण विद्यमान थे। इन्होंने अंग्रेज़ों की सेना को दो बार हराया ही नहीं बल्कि उनकी हालत ऐसी दयनीय कर दी कि उन्हें रसद तक मिलना कठिन हो गया। बेगम हज़रत महल भारतीय स्त्री के स्वाभिमान और शौर्य की जीती-जागती मिसाल थीं। बेगम हज़रत महल वीणा वत्सल सिंह का ऐतिहासिक उपन्यास है। अपने शौर्य अैर पराक्रम व विलक्षण सूझ-बूझ के कारण इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज़ बेगम हज़रत महल का लेखिका ने बहुत ही सुंदर चित्रण किया है। उपन्यास की भाषा सरल और प्रवाहपूर्ण है।
वीणा वत्सल सिंह का जन्म 19 अक्टूबर 1970 को हुआ। इनका एक उपन्यास तिराहा और दो कहानी-संग्रह अन्तर्मन के द्वीप एवं पॉर्न स्टार और अन्य कहानियाँ प्रकाशित हो चुके हैं। वर्तमान में प्रतिलिपि नसादिया टैक्नोलॉजी प्रा. लि. में कंटेंट एडीटर के पद पर कार्यरत हैं।