देश

बिहार के अरवल ज़िला में मां बेटी को ज़िंदा जला दिया गया आख़िर क्यों,,? श्रीमती लक्ष्मी सिन्हा ने जतायी नाराज़गी!

Devi Lal Bairwa, Jaipur, Rajasthan (RJ)
=============
बिहार के अरवल जिला में मां बेटी को जिंदा जला दिया गया आखिर क्यों,,?: लक्ष्मी सिन्हा

बिहार पटना : जीबीसी न्यूज़24 के संवाददाता से बातचीत में श्रीमती लक्ष्मी सिन्हा ने कहा कि बिहार के अरवल जिला में दलित परिवार के मां बेटी को जिंदा जला देने की घटना मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना है। इस घटना को जितना भी निंदा की जाए वह कम है। बिहार सरकार से मैं मांग करती हूं कि इसमें जो भी दोषी है उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि आगे दिन से कोई भी महिला को जिंदा जलाने की साहस न कर सके। श्रीमती सिन्हा ने कहा कि बहुत से राजनीतिक दल उनके परिवार के पास पहुंचकर संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। वाह संवेदना व्यक्त नहीं कर रहे हैं बल्कि आरोप-प्रत्यारोप लगाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं ऐसे नेताओं से बिहार के जनता जनार्दन को सावधान होने की जरूरत है। श्रीमती सिन्हा बातचीत में कहा कि बिहार ही नहीं बल्कि पूरा देश में महिला सुरक्षित नहीं है कहीं उन्हें शोषण किया जा रहा है तो कहीं उन्हें जिंदा जला दिया जा रहा है, तो कहीं उन पर एसिड फेंक दिया जाता है, तो कहीं उनके दर को टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाते हैं। महिलाएं न घर में सुरक्षित है न बाहर में आखिर ऐसा महिलाओं के साथ ही क्यों हो रही है..? और कब तक होती रहेगी..? देश में महिला सुरक्षित कब होंगी..? केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार देश के महिलाओं को बताएं..।