देश

बिहार : गंगा नदी में एक नाव पटल गई, हादसे में सात लोग लापता

बिहार की राजधानी पटना के क़रीब मनेर में गंगा नदी में एक नाव पटल गई है. इस हादसे में सात लोग लापता हैं.

मनेर थाना प्रभारी ने बीबीसी को बताया है कि नाव में 14 लोग सवार थे, जिनमें 7 सुरक्षित बाहर आ गए हैं.

उनके मुताबिक़ ये लोग शेरपुर से जलावन, घास, पुआल और दूसरी चीज़ें लेकर आ रहे थे, तभी ये हादसा हुआ है.

नाव किनारे पर आकर नदी के तट से टकराकर पलट गई. इससे नाव में सवार लोग नदी में डूब गए. इनमें से 7 लोग तैरकर बाहर निकल गए.

फ़िलहाल एनडीआरएफ और एसडीआरफ़ की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है. यह घटना दोपहर डेढ़ से दो बजे के क़रीब हुई है.

उसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

इसी साल सितंबर महीने में भी मनेर में ऐसा ही हादसा हुआ था. ख़बरों के मुताबिक़ उस वक़्त भी लोग पुआल लेकर लौट रहे थे और शेरपुर घाट के पास दो नाव आपस में टकरा गई थी.