मध्य प्रदेश राज्य

बीजेपी ने लोकतंत्र-संविधान को बाज़ार बना दिया, यहां जीत कर कोई भी आए सरकार तो बीजेपी की ही बनती है : केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सभा में केंद्र और राज्य की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर हमला किया.

उन्होंने दोनों पार्टियों पर कई गंभीर आरोप लगाए और दावा किया कि वो ‘देश से भ्रष्टाचार हटाना’ चाहते हैं.

आम आदमी पार्टी की एक सभा में केजरीवाल ने आरोप लगाया, ” मध्य प्रदेश में सरकारें ख़रीदी और बेची जाती हैं, एक पार्टी बेचती है और दूसरी ख़रीदती है.”

उन्होंने कहा, “मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या है. एक पार्टी चुनाव के बाद विधायक बेचने निकलती है कि 10% पर विधायक ले लो, दूसरी ख़रीद लेती है.”

“इन्होंने लोकतंत्र-संविधान को बाज़ार बना दिया. यहां जीत कर कोई भी आए, सरकार तो बीजेपी की ही बनती है.”

केजरीवाल ने कहा, “45 साल कांग्रेस की सरकार, 20 साल बीजेपी की सरकार. मध्य प्रदेश में कुछ करना चाहते तो कर देते. आपने मौका तो बहुत दिया इन्होंने लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी. एक मौका हमको दे दो काम ना करूं तो दोबारा नहीं आऊंगा दिल्ली के लोगों ने एक मौका दिया, तबसे प्यार बरकरार है.”

उन्होंने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी का मुद्दा भी उठाया और प्रधानमंत्री पर तंज किया.

केजरीवाल ने कहा, “जिस दिन प्रधानमंत्री ने मनीष सिसोदिया को जेल भेजा, मुझे लगा देश का प्रधानमंत्री पढ़ा-लिखा होना चाहिए. अगर देश के प्रधानमंत्री पढ़े-लिखे होते तो उन्हें शिक्षा का महत्व पता होता.”