देश

बीजेपी विधायक ने मस्जिद और मदरसे को कराया सील-भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

लखनऊ: यूपी के सिद्धार्थनगर में भारतीय जनता पार्टी के विधायक की शिकायत के बाद एक मस्जिद को सील कर दिया गया है। मस्जिद के आस-पास बडी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थनगर के सदर थानान्तर्गत बेलसड़ के सरोजिनी नगर में कुछ लोग एक मदरसा व मस्जिद का निर्माण करा रहे थे। दो मंजिली मस्जिद व मदरसे का निर्माण करा भी लिया गया था। 17 मई को उस भवन पर लाउडस्पीकर लगाकर भी ऐलान किया जाने लगा कि यह मस्जिद और मदरसा है।

इसकी जानकारी होने पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्यामधनी राही की ओर से इसके खिलाफ शिकायत की गयी। दावा किया गया कि यह नगर पालिका से आवासीय भवन का नक्शा पास कराकर उसकी आड़ में मस्जिद व मदरसा बनवाया जा रहा है।

जानकारी होने के बाद एसडीएम नौगढ़ और सीओ सदर ने संयुक्त रूप से इसकी जांच की और जांच में निर्माण कार्य अवैध मिलने का हवाला देकर बीते 19 मई को निर्माण कार्य रुकवा दिया गया।

इधर अलविदा की नमाज के ठीक एक दिन पहले गुरुवार को एसडीएम सदर की ओर से निर्माणाधीन भवन (जिसे मस्जिद मदरसा कहा जा रहा है) को कुर्क करते हुए उसे सील कर दिया।

एसडीएम राजेश सिंह ने बताया कि हसमुल्ला पुत्र रोशई की ओर से दिये गए आवेदन पर नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र नौगढ़ की ओर से 13 नवंबर 2017 को उक्त जमीन पर आवासीय भवन निर्माण का नक्शा पास कराया गाय।

पर नियम विरुद्ध तरीके से इस पर मदरसा व मस्जिद का निर्माण करा दिया गया। इससे आस-पास के क्षेत्र में तनाव व्याप्त है, उन्होंने इससे धार्मिक भावनाएं भड़कने की संभावना का भी जिक्र किया।

कहा कि बिना इजाजत कहीं भी मदरसा व मस्जिद का निर्माण कराया जाना अवैध है। इसी के तहत कार्यवाही करते हुए भूमी को कुर्क कर निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया गया। अब इस मामले में तीनों विपक्षीगणों को सुनवाई के लिये 18 जून को उपस्थित होने की नोटिस दी गयी है।

शुक्रवार को जिले के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान सिद्धार्थनगर में थे। यहां उन्होंने बैठक भी ली। बैठक के दौरान मस्जिद का मामला उठा, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही से सभी को अवगत कराया