देश

बेटी का पीहर पक्ष नशे और अवैध कारोबार करने के लिए डालता है दबाव : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

ससुराल से परेशान दामाद और बेटी ने आईजी से लगाई न्याय की गुहार,बेटी का पीहर पक्ष नशे और अवैध कारोबार करने के लिए डालता है दबाव

ससुराल वालों से परेशान होकर दंपत्ति पति पत्नी ने आईजी कोटा रेंज से न्याय की गुहार लगाई है झालावाड़ निवासी वाजिद अली और उसकी पत्नी शाहिन ने जानकारी देते हुए बताया विज्ञान नगर छत्रपुरा तालाब निवासी उसके ससुराल वाले नशे और अवैध कारोबार करने के लिए दामाद और बेटी पर दबाव डालते हैं और कारोबार नहीं करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जाती है यही नहीं पीड़ित दंपत्ति वाजिद और शाहीन पर ससुराल पक्ष के लोगों ने झूठे केस भी लगाए हैं आए दिन की इस समस्या से दंपत्ति परिवार सदमे में है पीड़ित वाजिद अली और शाहीन ने इससे पहले भी कोटा एसपी कार्यालय में ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की थी।लेकिन वाजिद के ससुराल वाले लगातार हर बहाना बनाकर उस पर झूठे केस लगाने की कोशिश करते हैं । कुछ दिनों पूर्व पीड़ित वाजिद अली के साले सद्दाम ने झूठे केस में फंसाने के चलते अपने आप पर चाकू से हमला होना बताया जहां विज्ञान नगर थाना पुलिस द्वारा अनुसंधान करते हुए मामला फर्जी पाया गया। फिर भी पीड़ित के ससुराल वाले आए दिन झूठे परिवाद देकर दोनो पति पत्नी को प्रताड़ित कर रहे है।इन सब से परेशान होकर पीड़ित दंपत्ति वाजिद अली और शाहीन ने आईजी कोटा रेंज को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया विज्ञान नगर छत्रपुरा निवासी उसका ससुर रफीक मंजर व सास शकीला और अन्य सदस्य द्वारा अवैध,अनैतिक नशे के कार्य किए जाते हैं जिसमें वह बेटी और दामाद को भी शामिल करना चाहते हैं जिसे लेकर दंपत्ति परिवार सदमे में है। इन सब से परेशान होकर बेटी शाहीनने भी कानूनी कार्रवाई करअपने पीहर पक्ष से सभी तरह के नाते तोड़ दिए हैं। वही पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने से हताश होकर पीड़ित परिवार ने आईजी से न्याय की मांग रखी है।