देश

बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ.सैयदना 57 साल बाद कानोड़ पहुंचे, सैयदना का दीदार पाकर खुशी से रो पड़े लोग, मौला-मौला के स्वर गूंजे !!वीडियो!! : उदयपुर से अभिषेक धींग की रिपोर्ट

राजस्थान- उदयपुर -कानोड़
रिपोर्ट -अभिषेक धींग
7976818676

बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ सैयदना का दीदार पाकर खुशी से रो पड़े, मौला मौला के स्वर गूंज उठे।

उदयपुर जिले के कानोड़ नगर में बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ सैयदना 57 साल बाद कानोड़ पहुंचे। उनके स्वागत में बोहरा समाज ने पलक पावडे बिछा दिए। अपने मौला का दीदार पाने के लिए बोहरा समाज ने सड़क के दोनों और लंबी कतार लग गई और मौला के आने की खुशी में समुदाय के महिला पुरुषों की आंखों में आशु दिखने लग गए।


एक झलक पाने के लिए समाज का हर महिला और पुरुष बच्चे आतुर दिखे वहीं मौला का स्वागत समाज के बैंड द्वारा कानोड़ नगर पर स्वागत किया गया। धर्मगुरु सैयदना 1:00 कानोड़ नगर में पहुंचे जिस से पहले उनके निजी गार्ड नगर में तैयारियां के लिए जायजा लिया। जिन रस्ते से मौला गुजरेंगे। उस रास्ते पर पानी का छिड़काव एवं निजी वाहन नहीं खड़े रहने के लिए पाबंद किया। और बोहरा समाज के मोहल्ले को हर घर पर दिवाली की तरह लाइटिंग से सजाया।


मौला की झलक पाने के लिए सड़क के आसपास खड़े रहे। मौला की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कानोड़ थाना अधिकारी मनीष खोईवाल एवं लाइन से पुलिस जाब्ता जगह जगह पर तैनात रहा। वह मौला के निकलने के लिए रस्ते को खुलवाएं। मौला ने कहीं बोहरा समाज के घरों व प्रतिष्ठान पर पधार कर पगलिया किए। इसके बाद मौला कानोड़ से


खेरोदा गए एवं खेरदा से भिड़र 3 दिन दिवसीय का प्रवास रहेगा। 29 को शाम को भिंडर से विदा हो जाएंगे।