विशेष

ब्राजील चुनाव में वामपंथी लूला की जीत भारत, अमेरिका समेत विश्व में दक्षिणपंथियों के लिए झटका नहीं : विशेषज्ञ

वाशिंगटन, सात नवंबर (भाषा) ब्राजील के ऐतिहासिक चुनाव में दक्षिणपंथी नेता एवं निवर्तमान राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो को वामपंथी लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा के हाथों मिली हार को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा जरूरी नहीं कि यह परिणाम भारत एवं अमेरिका समेत लोकतांत्रिक देशों के बीच वैश्विक चलन को प्रतिबिम्बित करता हो।.

लूला (77) की जीत पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने उन्हें तत्काल बधाई थी और चुनाव परिणाम की सराहना की।.