देश

ब्रिटेन : अमृतपाल सिंह के ख़िलाफ हो रही कार्रवाई को रोकने की मांग, ख़ालिस्तानी झंडे के साथ भारतीय उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन!

प्रदर्शनकारियों का एक बड़ा समूह जिसमें पूरे ब्रिटेन से सिख समुदाय के कई लोग शामिल थे, लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

इनमें से कई लोगों के हाथ में ख़ालिस्तान के झंडे थे, कई लोग अमृतपाल सिंह के ख़िलाफ हो रही कार्रवाई को रोकने की मांग की.

कई लोगों ने कहा कि उन्हें पंजाब में अपने परिवार और दोस्तों की सुरक्षा की चिंता है, उन लोगों ने सरकार से कार्रवाई रोकने और इंटरनेट सुविधा बहाल करने की मांग की.

विरोध का आयोजन फ़ेडरेशन ऑफ़ सिख ऑर्गनाइज़ेशन और ब्रिटेन में अलग अलग सिख युवा समूहों द्वारा किया गया था.

इन लोगों ने ब्रिटेन की सरकार से मांग की कि वो भारतीय अधिकारियों के सामने उनकी चिंताओं को उठाए.

इससे पहले सोमवार को भारतीय उच्चायोग के बाहर तिरंगे के अपमान की कथित घटना सामने आई थी.

इस घटना के विरोध में और भारत के प्रति समर्थन जताने के लिए मंगलवार को भारतीय समुदाय के कई लोगों ने तिरंगे के साथ वहां पहुंचे थे.

 

Ashok Swain
@ashoswai
Modi regime fears to name China even if it occupies 1000sq km territory but all the bravado against Pakistan;
Modi regime fears to name USA even the Khalistan supporters’ attack on the San Franciso consulate was worse than on London High Commission but all the bravado against UK.

Hindustan Times
@htTweets

#Khalistan supporters protested outside the Indian high commission in #London for the second time in four days.