दुनिया

ब्रिटेन में विपक्ष चुनाव की तैयारियों में जुटा, सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति को बनाया निशाना!

लंदन, 11 अप्रैल (भाषा) ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी अगले महीने इंग्लैंड में परिषदों के लिए होने वाले स्थानीय चुनावों की तैयारियों में जुट गई है और इस क्रम में उसने प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया में तीखे शब्दों वाले विज्ञापन जारी किए हैं।.

लेबर पार्टी के इस अभियान को अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले की कड़ी के तौर पर देखा जा रहा है। पार्टी ने सुनक और उनकी सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार की नीतियों की वजह से मतदाताओं के लिए जीवन यापन कठिन हो गया है।